नर्मदा नदी से मिलने वाले हर पत्थर को नर्मदेश्वर शिवलिंग कहा जाता है । नर्मदेश्वर शिवलिंग को हमारे द्वारा आकार दिया जाता है । जो भी आकृति शिवलिंग पर निकलती है वह एकदम प्राकृतिक होती है उसमें कुछ भी अलग से हस्तक्षेप नहीं करते। नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने से बहुत से फायदे हैं। जहां नर्मदेश्वर शिवलिंग का वास होता है वहां यम और भय नहीं होता है । और हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है । नर्मदेश्वर शिवलिंग की श्रावण मास में पूजा करने से बहुत से फायदे हैं।
शिवलिंग तो बहुत प्रकार के हैं जैसे सोने का शिवलिंग चांदी का शिवलिंग पारद शिवलिंग मिट्टी का शिवलिंग मार्बल का शिवलिंग अन्य प्रकार के शिवलिंग है लेकिन इनका पौराणिक महत्व नर्मदेश्वर शिवलिंग की तुलना में बहुत कम किया गया है नर्मदेश्वर शिवलिंग का पौराणिक महत्व शिव पुराण एवम नर्मदा पुराण में किया गया है। नर्मदेश्वर शिवलिंग घर में पूजा करने के लिए 1 इंच 6 इंच तक रख सकते है व नर्मदेश्वर शिवलिंग को हमेशा उत्तर की दिशा में स्थापित करना चाहिए जिससे घर मे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती ।
Reviews
There are no reviews yet.