घर में शिवलिंग रखने सम्बन्धित जानकारी
नर्मदा पुराण के अनुसार नर्मदेश्वर शिवलिंग घर में 1 इंच से लगा कर के 6 इंच तक रख सकते हैं अर्थात अंगूठे बराबर से हथेली के बराबर तक का शिवलिंग घर में रखा जा सकता है
नर्मदा नदी से निकलने वाले शिवलिंग को नर्मदेश्वर कहा जाता है. नर्मदा नदी को शिव के वरदान के कारण इससे प्राप्त होने वाले शिवलिंग को इतना ज्यादा पवित्र माना जाता है. वरदान के कारण नर्मदा नदी का कण-कण शिव माना जाता है. नर्मदा नदी के शिवलिंग को सीधा ही स्थापित किया जा सकता है, इसके प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती है. कहा जाता है कि, जहां नर्मदेश्वर का वास होता है, वहां काल और यम का भय नहीं होता है. व्यक्ति समस्त सुखों का भोग करता हुआ शिवलोक तक जाता है. किसी भी सामान्य शिवलिंग की जगह नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना अपने घर, कार्यस्थल में करने से सन्मय सौ गुना पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके पूजन से बिगड़ी तकदीर संवर जाती है। जो भी उपासक या शिवभक्त नर्मदेश्वर शिवलिंग को पूजता है, उन्हें शिव भगवान का आशीर्वाद मिलता है। इस शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि के साथ साथ जीवन में आ रही बड़ी से बड़ी मुसीबते दूर होती है। किसी अन्य पत्थर या अन्य धातु से बने शिवलिंग की अपेक्षा नर्मदेश्वर शिवलिंग में कई अधिक ऊर्जा समाहित है, इसके पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Reviews
There are no reviews yet.